हैलो dosto आज की पोस्ट मे हम एक ऐसी trick के बारे मे बताने जा रहे हैं जो बहुत ही अच्छी है
आज के ज़माने में Smartphone हर इंसान की लाइफ का ऐसा हिस्सा बन गया है कि कुछ देर के लिए भी फोन आपको न मिले, तो न जानें कितने काम रुक जाएंगे. ऐसे में अगर Smartphone फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो उसके यूजर को काफी प्रॉब्लम झेलनी पड़ेगी. आजकल तो हम अपने Smartphone में पर्सनल से लेकर, ऑफीशियल और बैंकिंग एप्स तक रखते हैं.
Smartphone चोरी होने पर आमतौर पर चोर सबसे पहले फोन का सिमकार्ड निकालकर फेंक देते हैं. ताकि कोई उन्हें ट्रैक न कर सके. पर आजकल के स्मार्टफोन में कई ऐसे नए और अनोखे फीचर्स मौजूद हैं, जिनका यूज करके आप सिम कार्ड के बिना भी अपने फोन को खोज सकते हैं. एंड्रॉयड हो या आईफोन आप कुछ खास एप की मदद से अपना फोन तक दोबारा पहुंच सकते हैं, इसलिए आपका फोन गिरने या चोरी होने से पहले ये काम जरूर कर लें, फिर कोई फिक्र करने की आपको ज़रूरत नहीं है.
iPhone यूजर्स के लिए Find My iPhone एप बहुत काम की है. आईट्यून एप स्टोर से इस एप को इंस्टॉल करने के बाद आप अपने खो चुके फोन को खोज सकते हैं. उसमें सेव किया हुआ पर्सनल और गोपनीय डाटा डिलीट कर सकते हैं. यही नहीं अगर घर पर आपको अपना फोन नहीं मिल रहा है, तो आप जोर से ताली बजाकर अपना फोन खोज सकते हैं. आपकी ताली सुनकर फोन किसी भी मोड पर हो, अलर्ट साउंड देगा, ताकि आपका फोन आपको आसानी से वापस मिल जाए.
Android Phone के लिए गूगल ने ही एक शानदार एप बनाई है. Find My Device नाम की यह एप आपको प्लेे स्टोर से इंस्टॉल करनी होगी. इसके बाद अपनी गूगल यानि जीमेल आईडी से उसे लॉगइन करें और फिर एप में एक प्रोटेक्शन पासवर्ड, फैमिली मेंबर का मोबाइल नंबर और मैसेज सेट कर दें. इसके बाद आपका फ़ोन कहीं गिर भी जाए या चोरी हो जाए. तो तुरंत किसी दूसरे मोबाइल या डेस्कटॉप पर Google/find my device पेज सर्च करें. इस पेज पर अपना गूगल अकाउंट लॉगइन करें. इसके बाद आपको अपने फोन को खोजने, उसमें अलर्ट अलार्म शुरु करने या फिर अपना पर्सनल डाटा डिलीट करने के ऑप्शन दिखेंगे. इस पेज से आप अपना फोन मैप पर खोज सकते हैं. फोन में सिमकार्ड न भी लगा हो तब भी आप अपने फोन को लॉक कर पाएंगे और फोन पाने वाले को दिखेगा आपका मैसेज और अल्टरनेट नंबर. यानि कि लॉक्ड फोन को वो बिना पासवर्ड डाले यूज भी नहीं कर पाएगा. मान लीजिए अगर आपका फोन आपको वापस न भी मिल पाए, तब भी आप अपना पर्सनल और बैकिंग से जुड़ा डाटा फोन से डिलीट कर सकते हैं.
Smartphone चोरी होने पर आमतौर पर चोर सबसे पहले फोन का सिमकार्ड निकालकर फेंक देते हैं. ताकि कोई उन्हें ट्रैक न कर सके. पर आजकल के स्मार्टफोन में कई ऐसे नए और अनोखे फीचर्स मौजूद हैं, जिनका यूज करके आप सिम कार्ड के बिना भी अपने फोन को खोज सकते हैं. एंड्रॉयड हो या आईफोन आप कुछ खास एप की मदद से अपना फोन तक दोबारा पहुंच सकते हैं, इसलिए आपका फोन गिरने या चोरी होने से पहले ये काम जरूर कर लें, फिर कोई फिक्र करने की आपको ज़रूरत नहीं है.
iPhone यूजर्स के लिए Find My iPhone एप बहुत काम की है. आईट्यून एप स्टोर से इस एप को इंस्टॉल करने के बाद आप अपने खो चुके फोन को खोज सकते हैं. उसमें सेव किया हुआ पर्सनल और गोपनीय डाटा डिलीट कर सकते हैं. यही नहीं अगर घर पर आपको अपना फोन नहीं मिल रहा है, तो आप जोर से ताली बजाकर अपना फोन खोज सकते हैं. आपकी ताली सुनकर फोन किसी भी मोड पर हो, अलर्ट साउंड देगा, ताकि आपका फोन आपको आसानी से वापस मिल जाए.
Android Phone के लिए गूगल ने ही एक शानदार एप बनाई है. Find My Device नाम की यह एप आपको प्लेे स्टोर से इंस्टॉल करनी होगी. इसके बाद अपनी गूगल यानि जीमेल आईडी से उसे लॉगइन करें और फिर एप में एक प्रोटेक्शन पासवर्ड, फैमिली मेंबर का मोबाइल नंबर और मैसेज सेट कर दें. इसके बाद आपका फ़ोन कहीं गिर भी जाए या चोरी हो जाए. तो तुरंत किसी दूसरे मोबाइल या डेस्कटॉप पर Google/find my device पेज सर्च करें. इस पेज पर अपना गूगल अकाउंट लॉगइन करें. इसके बाद आपको अपने फोन को खोजने, उसमें अलर्ट अलार्म शुरु करने या फिर अपना पर्सनल डाटा डिलीट करने के ऑप्शन दिखेंगे. इस पेज से आप अपना फोन मैप पर खोज सकते हैं. फोन में सिमकार्ड न भी लगा हो तब भी आप अपने फोन को लॉक कर पाएंगे और फोन पाने वाले को दिखेगा आपका मैसेज और अल्टरनेट नंबर. यानि कि लॉक्ड फोन को वो बिना पासवर्ड डाले यूज भी नहीं कर पाएगा. मान लीजिए अगर आपका फोन आपको वापस न भी मिल पाए, तब भी आप अपना पर्सनल और बैकिंग से जुड़ा डाटा फोन से डिलीट कर सकते हैं.