जानिए कैसे काम करता है स्मार्टफोन का प्रोसेसर - Halchal Tips Tricks -->

    Social Items

Buy Now
आज कल हर कोई स्मार्टफोन लेते समय सबसे पहले प्रोसेसर
और रैम और सारी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ही जानना चाहते हैं। इन स्पेसिफिकेशन्स में प्रोसेसर का अच्छा होना सभी जरुरी मानते और चाहते हैं। 
आज की इस पोस्ट में हम यही सब के बारे में जानेंगे 
अक्सर लोग को कन्फ्यूज़ हो जाते है की कौन सा प्रोसेसर बेहतर है सबसे पहले जानते है 

क्या काम है प्रोसेसर का
किसी भी स्मार्टफोन का प्रोसेसर उसकी परफॉरमेंस के लिए जिम्मेदार होता है। फोन का प्रोसेसर जितना बेहतर होगा उसकी परफॉरमेंस भी उतनी अच्छी होगी। प्रोसेसर को मोबाइल का दिमाग कहा जा सकता है जो सभी गतिविधियों को नियंत्रित करता है। यह एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट होता है, एक चिप होती है जिसकी परफॉरमेंस हट्र्ज, किलोहट्र्ज, मेगाहट्र्ज और गीगाहट्र्ज के आधार पर मापा जाता है। अगर प्रोसेसर का चिपसेट का बढ़िया है तो आपके फोन की परफॉरमेंस भी लाजवाब रहेगी। इसके कारण पर यह निर्णय लिया जाना चाहिए की आपके फोन का प्रोसेसर अच्छा है या नहीं। चिप के आलावा कोर भी इसमें अहम भूमिका निभाता है। इसके बारे में बात करने से पहले आइये जाने कोर आखिर है क्या

आखिर प्रोसेसर में कोर क्या है 

इसे आप इस तरह समझ ले की किसी भी प्रोसेसर में कोर की संख्या जितनी अधिक होगी उतना ही अच्छा होगा। 1 से शुरू हुए कोर अब मार्किट में 10 तक भी उपलब्ध है। आपको बता दें, फोन में मल्टी-टास्किंग, गेमिंग, फोटो, वीडियो और भारी एप्लिकेशन्स को आराम से चलाने के लिए कोर ही जिम्मेदार होता है। यह भी समझ लें की कोई भी टास्क किसी एक कोर पर निर्भर न रहकर अलग-अलग कोर के जरिये पूरा होता है ताकि फोन की स्पीड सही बनी रहे।

सिंगल कोर प्रोसेसर

प्रोसेसिंग यूनिट सिंगल कोर पर कार्य करता है। एक ही प्रोसेसिंग यूनिट होने के कारण इसमें मल्टी-टास्किंग करने में बहुत परेशानी आती है।
तो यह प्रोसेसर उन लोगों के लिए बिलकुल सही नहीं है जिन्हें गेमिंग या एक ही समय पर एक से अधिक टास्क करने आदत या जरुरत है।
ड्यूल कोर प्रोसेसर
जिस प्रकार सिंगल कोर में कोर यूनिट की संख्या एक थी वैसे ही इसमें यह संख्या दो है, जैसा की ड्यूल कोर नाम से पता चलता है। ड्यूल कोर यूनिट में फोन की परफॉरमेंस दो बराबर भागों में बंट जाती है।
अगर ज्यादा भारी गेम खेलना है तो ये आपके लिए कुछ खाश नही है
क्वाडकोर प्रोसेसर
इस प्रोसेसर में ड्यूल कोर की तुलना में दो कोर और होते हैं। दोगुना कोर होने के कारण ड्यूल कोर के मुकाबले इसका परफॉरमेंस भी दोगुना कहा जा सकता है। 4 कोर यूनिट संख्या के साथ यह फास्ट डाटा ट्रांसफर कर पाता है। चिपसेट की बात करें तो क्वालकॉम स्नैपड्रगन 810 और स्नैपड्रगन 820 क्वाडकोर प्रोसेसर फिलहालबजट स्मार्टफोन्स के लिए मौजूद सबसे बेहतर प्रोसेसर है

हेक्सा कोर प्रोसेसर

इस प्रोसेसर के साथ सबसे पहले सैमसंग ने फोन पेश किया था। सैमसंग के गैलेक्सी नोट 3 नियो में हेक्सा कोर प्रोसेसर देखने को मिला था। इसमें 6 कोर होते हैं। साफ है की पिछले दोनों प्रोसेसर्स के मुकाबले यह तेज है।

ऑक्टा कोर प्रोसेसर

ऑक्टाकोर लेटेस्ट प्रोसेसर्स में से एक है। मौजूदा समय में इसे सबसे बेहतरीन प्रोसेसर्स में से एक माना जाता है। इसमें 8 कोर मौजूद होते हैं। 8 कोर में यह न केवल फोन की स्पीड और उसकी परफॉरमेंस को शानदार बना देता है बल्कि वीडियो डाउनलोडिंग, स्ट्रीमिंग, मल्टी-टास्किंग, गेमिंग आदि के लिए भी बेहतरीन है

डेका कोर प्रोसेसर:

डेका कोर इस श्रेणी में सबसे आधुनिक और स्मार्ट प्रोसेसर है। इसमें 10 कोर यूनिट होते हैं। यह उन यूजर्स के लिए सही है जो फोन का अधिक इस्तेमाल करते हैं और छोटी-बड़े टास्क फोन पर ही करना पसंद करते हैं। इंटरनेट के इस्तेमाल के साथ-साथ इस पर एक से अधिक एप का प्रयोग भी आसानी से किया जा सकता है। हालांकि डेका कोर प्रोसेसर अभी महंगे स्मार्टफोन में ही उपलब्ध है।

जानिए कैसे काम करता है स्मार्टफोन का प्रोसेसर

आज कल हर कोई स्मार्टफोन लेते समय सबसे पहले प्रोसेसर
और रैम और सारी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ही जानना चाहते हैं। इन स्पेसिफिकेशन्स में प्रोसेसर का अच्छा होना सभी जरुरी मानते और चाहते हैं। 
आज की इस पोस्ट में हम यही सब के बारे में जानेंगे 
अक्सर लोग को कन्फ्यूज़ हो जाते है की कौन सा प्रोसेसर बेहतर है सबसे पहले जानते है 

क्या काम है प्रोसेसर का
किसी भी स्मार्टफोन का प्रोसेसर उसकी परफॉरमेंस के लिए जिम्मेदार होता है। फोन का प्रोसेसर जितना बेहतर होगा उसकी परफॉरमेंस भी उतनी अच्छी होगी। प्रोसेसर को मोबाइल का दिमाग कहा जा सकता है जो सभी गतिविधियों को नियंत्रित करता है। यह एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट होता है, एक चिप होती है जिसकी परफॉरमेंस हट्र्ज, किलोहट्र्ज, मेगाहट्र्ज और गीगाहट्र्ज के आधार पर मापा जाता है। अगर प्रोसेसर का चिपसेट का बढ़िया है तो आपके फोन की परफॉरमेंस भी लाजवाब रहेगी। इसके कारण पर यह निर्णय लिया जाना चाहिए की आपके फोन का प्रोसेसर अच्छा है या नहीं। चिप के आलावा कोर भी इसमें अहम भूमिका निभाता है। इसके बारे में बात करने से पहले आइये जाने कोर आखिर है क्या

आखिर प्रोसेसर में कोर क्या है 

इसे आप इस तरह समझ ले की किसी भी प्रोसेसर में कोर की संख्या जितनी अधिक होगी उतना ही अच्छा होगा। 1 से शुरू हुए कोर अब मार्किट में 10 तक भी उपलब्ध है। आपको बता दें, फोन में मल्टी-टास्किंग, गेमिंग, फोटो, वीडियो और भारी एप्लिकेशन्स को आराम से चलाने के लिए कोर ही जिम्मेदार होता है। यह भी समझ लें की कोई भी टास्क किसी एक कोर पर निर्भर न रहकर अलग-अलग कोर के जरिये पूरा होता है ताकि फोन की स्पीड सही बनी रहे।

सिंगल कोर प्रोसेसर

प्रोसेसिंग यूनिट सिंगल कोर पर कार्य करता है। एक ही प्रोसेसिंग यूनिट होने के कारण इसमें मल्टी-टास्किंग करने में बहुत परेशानी आती है।
तो यह प्रोसेसर उन लोगों के लिए बिलकुल सही नहीं है जिन्हें गेमिंग या एक ही समय पर एक से अधिक टास्क करने आदत या जरुरत है।
ड्यूल कोर प्रोसेसर
जिस प्रकार सिंगल कोर में कोर यूनिट की संख्या एक थी वैसे ही इसमें यह संख्या दो है, जैसा की ड्यूल कोर नाम से पता चलता है। ड्यूल कोर यूनिट में फोन की परफॉरमेंस दो बराबर भागों में बंट जाती है।
अगर ज्यादा भारी गेम खेलना है तो ये आपके लिए कुछ खाश नही है
क्वाडकोर प्रोसेसर
इस प्रोसेसर में ड्यूल कोर की तुलना में दो कोर और होते हैं। दोगुना कोर होने के कारण ड्यूल कोर के मुकाबले इसका परफॉरमेंस भी दोगुना कहा जा सकता है। 4 कोर यूनिट संख्या के साथ यह फास्ट डाटा ट्रांसफर कर पाता है। चिपसेट की बात करें तो क्वालकॉम स्नैपड्रगन 810 और स्नैपड्रगन 820 क्वाडकोर प्रोसेसर फिलहालबजट स्मार्टफोन्स के लिए मौजूद सबसे बेहतर प्रोसेसर है

हेक्सा कोर प्रोसेसर

इस प्रोसेसर के साथ सबसे पहले सैमसंग ने फोन पेश किया था। सैमसंग के गैलेक्सी नोट 3 नियो में हेक्सा कोर प्रोसेसर देखने को मिला था। इसमें 6 कोर होते हैं। साफ है की पिछले दोनों प्रोसेसर्स के मुकाबले यह तेज है।

ऑक्टा कोर प्रोसेसर

ऑक्टाकोर लेटेस्ट प्रोसेसर्स में से एक है। मौजूदा समय में इसे सबसे बेहतरीन प्रोसेसर्स में से एक माना जाता है। इसमें 8 कोर मौजूद होते हैं। 8 कोर में यह न केवल फोन की स्पीड और उसकी परफॉरमेंस को शानदार बना देता है बल्कि वीडियो डाउनलोडिंग, स्ट्रीमिंग, मल्टी-टास्किंग, गेमिंग आदि के लिए भी बेहतरीन है

डेका कोर प्रोसेसर:

डेका कोर इस श्रेणी में सबसे आधुनिक और स्मार्ट प्रोसेसर है। इसमें 10 कोर यूनिट होते हैं। यह उन यूजर्स के लिए सही है जो फोन का अधिक इस्तेमाल करते हैं और छोटी-बड़े टास्क फोन पर ही करना पसंद करते हैं। इंटरनेट के इस्तेमाल के साथ-साथ इस पर एक से अधिक एप का प्रयोग भी आसानी से किया जा सकता है। हालांकि डेका कोर प्रोसेसर अभी महंगे स्मार्टफोन में ही उपलब्ध है।